देहरादून. गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक कर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि विभाग द्वारा सरलीकरण, निस्तारीकरण व समाधान के मंत्र पर काम किया जाए. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्वामित्व अभिलेख के शत-प्रतिशत वितरण के लिए कैम्प लगाए जाएं. तहसीलदारों को भी स्थाई निवास प्रमाण पत्र (permanent residence certificate) निर्गत करने का अधिकार दिया जाए.
महीने में 4 बार दूरस्थ क्षेत्रों में लगाएं बहुद्देशीय शिविर
राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट व कमिश्नर कार्यालय ई-ऑफिस से जोड़े जाएं. जिलाधिकारी महीने में चार बार दूरस्थ क्षेत्रों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करें. तहसील दिवसों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाए. स्वैच्छिक चकबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए एवं दाखिल खारिज के मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो.
जिला अभिलेखागारों का आधुनिकीकरण, राजस्व पुलिस व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण व आधुनिकीकरण किये जाने की आवश्यकता है. राजस्व वादों के प्रभावी अनुश्रवण एवं निष्पादन को सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनंद वर्धन, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, श्री दीपेन्द्र चौधरी, श्री एस. एन पांडेय, अपर सचिव श्री ललित मोहन रयाल, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री जगदीश कांडपाल उपस्थित थे.