धमातोली. जनपद टिहरी गढ़वाल, भिलंगना ब्लाक के हिंदाव पटटी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमातोली (Government Higher Secondary School Dhamtoli) के हाईस्कूल में उच्चीकरण होने के अवसर पर आज एक समारोह विद्यालय प्रांगण धमातोली में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह उपस्थित रहे.
इस दौरान विधायक शक्तिलाल शाह (Shaktilal Shah) ने धमातोली स्कूल के हाईस्कूल में उच्चीकरण होने पर यहां उपस्थित अभिभावकों, स्टाफ व छात्र छात्राओं की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के सफर में कई मोड़ आए, लेकिन अंतत: दृढ़इच्छा शक्ति और इमानदारी के बल पर इसमें कामयाबी मिली. उन्होंने टीएस राना, स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रयासों की भी सराहना की. घनसाली के विधायक श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हाईस्कूल धमातोली में स्टाफ से लेकर भवन तक किसी भी बात की कमी नहीं होने दी जाएगी और वे विद्यालय के भवन के लिए पहल कर यहां जल्द भव्य भवन का निर्माण करावाएंगे.
विधायक ने कहा कि भवन के प्रयास से पहले अगर जगह की कमी पड़ी तो विधायक निधि से एक दो कमरों की तत्काल व्यवस्था की जाएगी. विधायक शक्तिलाल शाह ने इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे तो प्रयास कर ही रहे हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता को भी सजग होना पड़ेगा.
विधायक ने धमातोली के हाईस्कूल में उच्चीकरण होने की खुशी के अवसर पर धमातोली में कार्यक्रम में भी यहां के स्थानीय दुकानदारों का दुकानों से बाहर नहीं निकलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के लिए क्षेत्र के लोगों का यह रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्रवासी को सजग होना होगा.
विधायक ने कहा कि जिस तरह से आपने एक एक वोट से मुझे विधानसभा में चुनकर भेजा, उसी तरह से क्षेत्र के विकास में एक एक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी. विधायक ने कहा कि यहां क्षेत्रवासियों की सजगता होती तो अब तक कई बार यहां हैलीपैड पर हेलीकाप्टर उतर गया होता. उन्होंने कहा, यहां कई बार मुख्यमंत्री आदि बड़े मंत्री आते तो कुछ न कुछ तो क्षेत्र को मिलता ही और यह सब क्षेत्रवासियों की एकता सजगता से ही संभव होगा.
उन्होंने हिंदाव के मथकुड़ी क्षेत्र में अभी तक चुनाव बाद एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई कार्यक्रम आयोजित करते तभी तो मैं किसी अधिकारी को वहां लेके जाता. उन्होंने कहा, क्षेत्रवासियों की उदासीनता के बावजूद विकास मेरी जिम्मेदारी है और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं. विधायक ने कहा कि घनसाली विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्र के अंतिम गांव के विकास के लिए वे कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री विजयराम भट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह रावत, प्रधानाचार्य (सेमल्टीधार) विजय सिरवान, देवीलाल शाह, रमेश उनियाल, हिम्मत राणा, विक्रम नेगी, विद्यालय के कर्मचारीगणों सहित कई लोग उपस्थित थे.