घनसाली. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजे भिलंगना पब्लिक स्कूल फलेंडा में बालकों के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया है. भिलंगना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं पूर्व सैनिक श्री चंद्रमोहन नौटियाल ने बताया कि यह दौड़ खासकर उन युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है जो भारतीय सेना में जाने के लिए प्रयत्नशील हैं.
भिलंगना ब्लाक के कनिष्ठ उप प्रमुख श्री नौटियाल ने बताया कि इन दिनों भारत सरकार की अग्निपथ योजना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए क्षेत्र के युवा मेहनत कर रहे हैं और घनसाली क्षेत्र के युवाओं के लिए 15 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजे भिलंगना पब्लिक स्कूल फलेंडा में 1600 मीटर की दौड़ उनके सपने को साकार करने के ध्येय से आयोजित की जा रही है. इस दौड़ में 16 से 22 साल के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं.
पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल ने कहा कि जो युवा अग्निवीर के रूप में देश की सेवा के लिए लेकर आगे बढ़ रहे हैं उन्हें भर्ती होने के सभी मापदंडों से परिचित कराया जाएगा. इस दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं का फिजिकल माप भी किया जाएगा और सेना में भर्ती के जरूरी मानकों पर मार्गदर्शन किया जाएगा.
फलेंडा के चौपड़ा में हो रही 1600 मीटर दौड़ के प्रथम 10 प्रतिभागियों को सम्मान पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह आयोजन अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा आंकलन का सुनहरा अवसर होगा. आयोजकों ने बताया कि भर्ती के लिए क्षेत्र के युवा आवश्यक शारीरिक मापदंड में पीछे न रहें, सभी मानकों का मूल्यांकन मार्गदर्शन किया जाना भी इस कार्यक्रम के उद्देश्यों में शामिल है.
सभी प्रतिभागी अपने वांछित उद्देश्यों में कामयाब रहें, ऐसा प्रयास श्री चंद्रमोहन नौटियाल जी व टीम द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि श्री चंद्रमोहन नौटियाल कई सालों तक भारतीय सेना की विभिन्न यूनिट में कार्यरत रहे और अपने अनुभवों को क्षेत्र के युवाओं को बांट कर उनके भविष्य को संवारने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. इससे पूर्व श्री नौटियाल जी ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले क्षेत्र के युवाओं का सफल फिजिकल मार्गदर्शन व पूर्वाभ्यास कराया. जिसमें क्षेत्र के कई युवा उत्तराखंड पुलिस की हाल में हुई भर्ती परीक्षा के फिजिकल में पास हुए. अब इन कई युवाओं को उनके द्वारा लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजे भिलंगना पब्लिक स्कूल फलेंडा में आयोजित इस दौड़ का लाभ बड़ी संख्या में लेने की अपील श्री चंद्रमोहन नौटियाल ने की है.