टिहरी. शासन के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पी.एम. किसान योजना (Kisan Samman Nidhi) में पंजीकृत कृषकों का ई.-के.वाई.सी. किये जाने हेतु दिनांक 07 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त सी.एस.सी. सेन्टर एवं ग्राम स्तर पर रोस्टर के अनुसार कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं. भारत सरकार द्वारा ई. के.वाई.सी. की अन्तिम तिथि दिनांक 15 अगस्त, 2022 तक निर्धारित की गई है.
मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल अभिलाषा भट्ट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के समस्त लाभार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि पी.एम. किसान योजना में पंजीकृत कृषकों का ई.-के.वाई.सी. किया जाना अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि दिनांक 07 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक जनपद के समस्त सी.एस.सी. सेन्टर एवं ग्राम स्तर पर रोस्टर के अनुसार कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं. कैम्प में विभागीय अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं सी.एस.सी. केन्द्रों के सहयोग से ई.-के.वाई.सी. कार्य 15 अगस्त, 2022 तक सम्पादित कराया जायेगा. उसके पश्चात् ई.-के.वाई.सी. पोर्टल पर किया जाना सम्भव नहीं होगा. कहा कि जिन लाभार्थी कृषकों के द्वार ई.-के.वाई.सी. नहीं किया जायेगा, उनकी पी.एम.किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का उनको भुगतान नहीं हो पायेगा.
मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती भट्ट ने जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियों, जिनके द्वारा ई.-के.वाई.सी. नहीं कराया गया है को सूचित करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि से अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेन्टर में आधार कार्ड एवं मोबाईल को साथ में ले जाकर अपना ई.-के.वाई.सी. आवश्यक करवायें. यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल की 5 अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दी गई है.