टिहरी. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से आज अपराह्न 04 बजे की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 01 राज्य मार्ग, 02 मुख्य जिला मार्ग तथा 19 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं. लम्बगांव-मोटणा-रजाखेत-घनसाली राज्य मार्ग-69 किमी 02 में वाशआउट है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है तथा मार्ग के वाशआउट होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था लम्बगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग से कण्डियाल गांव मोटर मार्ग से की गई है.
मुख्य जिला मार्ग लंबगांव-प्रतापनगर-टिहरी किमी. 15 में एवं कैम्पटी-चडोगी किमी. 12,13,14, 15 में मलबा/बोल्डर आने से अवरुद्ध है.
वहीं ग्रामीण मार्गों में लाटा-सीताकोट-भटगांव-लोदस मोटरमार्ग किमी 05 में भू- धंसाव के कारण, सिलकाखाल-सरक्याणा मार्ग किमी. 02,04 में, शिवपुरी देखला मार्ग किमी. 04,10 में, भटवाड़ा-कस्तल मार्ग किमी. 04 में, विनयखाल-तिनगढ़- जाखाणा मार्ग किमी. 07 में, टिपरी-चाह गाडोलिया मार्ग किमी. 12 में, दल्ला से भिमलेथ मार्ग किमी. 03,04 में, घुत्तू से गंगी मार्ग किमी. 04 में, सिरखोली से गोदड़ी क्यार्की मार्ग किमी. 09 में, बागी सिलारी बाया हलेथ मार्ग किमी. 03 में, गजा-तमियार-पसरखेत-तिमली मार्ग, मैड से भुंयासारी मार्ग, हिंडोलाखाल-शिवपुरी से कुरीखाल मार्ग, थत्यूड़ से मूंगलोड़ी मार्ग तथा आर.के.के. मोटरमार्ग किमी. 35 से सतेंगल मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं. जबकि झाला-कोटी मोटर मार्ग किमी 01 में, घुत्तू-कांडारगांव मार्ग किमी. 05 में, भरवाकाटल-श्रीपूर मार्ग किमी. 01,02,03 में वाशआउट होने से तथा भावन-साटागाड बैंड-घुत्तू मार्ग किमी. 1.5 में नदी का जलस्तर बढ़ने से मार्ग वॉशआउट होने से अवरुद्ध है. सभी अवरूद्ध मार्गों के सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है.
02 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त
दिनाँक 10 एवं 11 अगस्त, 2022 की अतिवृष्टि/भूस्खलन से दैवीय आपदा में जनपद में 02 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए है. तहसील धनोल्टी रा.क्षे./ग्राम क्यारी में वीरेंदर रौ छेला का आवासीय भवन के आगे की सुरक्षा दीवार, रा.क्षे. सुनाऊ ग्राम छनाणा में विमल की चलौटी नामे तोक में सोबत सिंह का शौचालय पिट व भवन की दीवार व रा.क्षे./ग्राम ब्रहमसारी में सुजान सिंह पुत्र स्व. सूरत रावत का अवासीय भवन की आंगन-चौक क्षतिग्रस्त हुआ है.
जबकि तहसील प्रतापनगर रा.क्षे. मुखेम ग्राम पोखरी में अब्बल दास पुत्र फगण दास व बचन लाल पुत्र जात्रु का संयुक्त भवन, तहसील कण्डीसौड़ रा.क्षे. कटखेत ग्राम कौडू (दड़माली) में रुकम दास पुत्र सौक दास के आवासीय भवन के पीछे की सुरक्षा दीवार व तहसील घनसाली रा.क्षे. घुत्तू ग्राम भल्डगांव में धर्मानंद की 30 से अधिक बकरियां भिलंगना नदी का जलस्तर बढ़ने से घुत्तू कांडरखाल ग्रामीण मार्ग का मलवा/पत्थर गिरने से नदी किनारे फंसी हैं, जिनकी खोज बचाव की कार्यवाही गतिमान है. जनपद में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू है.
जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना तत्काल जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के इन दूरभाष नबरों 01376-234793, 01376- 233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807 पर की जा सकती है.