दिल्ली. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) को उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर (Uttarakhand brand ambassador) के रूप में सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत को उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. प्रदेश में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने हेतु बेहतर माहौल बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुसार भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है. उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर ऋषभ पंत ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात कि उत्तराखंड सरकार ने मुझे राज्य के लिए कुछ करने के लिए अवसर दिया है.
ऋषभ पंत ने कहा कि मैं जब देश के लिए खेलता हूं तो हमेशा मन में यह भावना भी रहती है कि अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ करूं और आज मुख्यमंत्री जी ने यह अवसर दे दिया है, जिससे मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऋषभ पंत ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है और उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास में वे अपना योगदान देकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे.