टिहरी. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार (District Magistrate Tehri Garhwal Dr. Saurabh Gaharwar) की अध्यक्षता में कल सोमवार को देर सांय जिला सभागार में प्लास्टिक उन्मूलन (plastic elimination) को लेकर बैठक आयोजित की गई. मा. उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित जनहित याचिका जितेंद्र यादव बनाम भारत संघ एवं अन्य के संबंध में शासन के निर्देशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों (single use plastic products) के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जनपद में आज से 15 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर जनसहभागिता से जन-जागरूकता अभियान चलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत सरकारी कार्यालयों से प्लास्टिक मुक्त परिसर से की जाएगी. कहा कि अभियान का 15 दिन का ब्रोशर तैयार किया जायेगा, सभी गतिविधियों की बेस्ट फ़ोटो/वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.
सभी एसडीएम/तहसीलदारों को ऐसे जगह चिन्हित कर जहां अत्यधिक प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा होता है, को प्लास्टिक मुक्त करने, नगर पालिका/नगर पंचायत के ईओ एवं एएमए जिला पंचायत को प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर चालान बढ़ाने, घर-घर कूड़ा उठान के दौरान ही जैविक, अजैविक कूड़े को अलग अलग करने, सीईओ को स्कूली बच्चों के माध्यम से अपने अपने घरों से प्लास्टिक इकट्ठा कर स्कूल में लाने, सीडीओ को ब्लॉक स्तर पर नोडल नामित कर डस्टबिन वितरित करने तथा एक मुहिम चलाकर गांव एवं पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर प्लास्टिक इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही प्लास्टिक बेन को लेकर पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, कूड़ा वाहन, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने तथा स्वयं सहायता समूह, महिला एवं युवक मंगल दलों, उद्यमी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जन-जागरूगता लाने के निर्देश दिए गए.
15 विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत ओपन निबन्ध प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, जिंगल्स, पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, मॉक पार्लियामेंट, नुक्कड़ नाटक, रैली, ऑपन क्रास कन्ट्री रेस, ग्राम सभाओं में खुली बैठक, शपथ ग्रहण, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता, प्लास्टिक वेस्ट का बेस्ट यूज आदि गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
डेंगू के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण के लकए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा डेंगू के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत डेंगू के प्रभावकारी नियंत्रण/रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. पानी के फैलाव/वृद्धि को रोकने के लिए नियमित रूप सफाई/दवाई छिड़काव करने, डेंगू मच्छर से बचाव हेतु मॉसकिटो कॉयल का प्रयोग करने, फुल स्लीप के कपड़े पहनने, हाथ-पैरों को कवर करने, बैड को 3 फिट ऊंचा रखने आदि बातों का ध्यान रखने की कहा गया. डेंगू बीमारी के लक्षण तेज बुखार, उल्टी आना, शरीर पर लाल चकते पड़ना आदि है. उन्होंने कहा कि हर बुखार डेंगू का नही होता है, डेंगू के लक्षण होने पर समय से डॉक्टर की सलाह लें और डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करें.
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, प्रतापनगर प्रेमलाल, देवप्रयाग सोनिया पंत, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूरी, सभी नगरपालिका/नगर पंचायत के ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.