घनसाली. टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के हिंदाव और ग्यारहगांव हिंदाव को रुद्रप्रयाग जनपद से जोड़ने के लिए पंगरियाणा-डारसिल मोटर मार्ग को पालाकुराली तक विस्तार देने की मांग जोर पकड़ रही है. पंगरियाणा के प्रधान प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह नेगी जी, महरगांव के प्रधान श्री उत्तमसिंह कैंतुरा जी व डारसिल के प्रधान श्री दीपचंद जी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग अपने सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष से लगातार मांग कर रहे हैं कि पंगरियाणा-डारसिल मोटर मार्ग का विस्तार पालाकुराली, जनपद रुद्रप्रयाग तक किया जाए.
बता दें कि पंगरियाणा डारसिल मोटर मार्ग का अगर 10 किमी तक विस्तार कर पालाकुराली से जोड़ दिया जाए तो हिंदाव और ग्यारहगांव हिंदाव पट्टी के लोगों के लिए जनपद रुद्रप्रयाग जाना आसान होगा, वहीं कई घंटों के समय की बचत भी होगी. हिंदाव और ग्यारहगांव हिंदाव रैखाल मार्ग से एकमात्र मुख्य नजदीकी पैदल मार्ग होने के कारण यहां के लोगों की नाते रिश्तेदारी रुद्रप्रयाग के जनपद की कई पट्टियों में है और आज भी बड़ी संख्या में लोग पैदल दूरी या मूलगड से लम्बा सड़क मार्ग तय कर लस्या, बांगर, भरदार, नागपुर आदि पट्टियों में पहुंचते हैं.
इतना ही नहीं जनपद मुख्यालय टिहरी दूर होने के कारण श्रीनगर के सरकारी अस्पताल और रुद्रप्रयाग, तिलबाड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ के लिए बड़ी संख्या में दोनों पट्टियों के लोग रुद्रप्रयाग, तिलबाड़ा और श्रीनगर के लिए जाते हैं. जिन्हें जाखधार, मूलगड के मोटर मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें कई घंटों समय के साथ आर्थिक व्यय भी सहन करना पड़ता है.
क्षेत्र के सक्रिय नागरिक मोहनसिंह रावत, युवा गोकुल सिंह रावत आदि ने भी कहा कि हम लगातार विभिन्न सामाजिक प्लेटफार्म पर अपनी सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह और विधायक श्री शक्तिलाल शाह से मांग कर रहे हैं कि डारसिल मार्ग को पालाकुराली तक विस्तार किया जाए. तीन ग्रामसभा के प्रधानों के सतत प्रयास को आगे बढ़ाते हुए श्री मोहनसिंह रावत व युवा श्री गोकुल सिंह रावत ने अपने जनप्रतिधियों को संबोधित मांग वाली पोस्ट में कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों ने मात्र 10 किमी रोड का विस्तार पालाकुराली तक किया तो न केवल इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों की राह आसान होगी, बल्कि चारधाम यात्रियों के लिए भी यह वैकल्पिक मार्ग सुविधाजनक साबित होगा. साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर रुद्रप्रयाग से जुड़कर यह क्षेत्र रेलवे के भी करीब जुड़ जाएगा.