दिल्ली. बुधवार को दिल्ली प्रवास पर मौजूद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख-दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी.
मुख्यमंत्री की गृह मंत्री से भेंट से मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर अटकलें तेज
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे समय में पार्टी आलाकमान से भेंट की है जब उत्तराखंड में विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले और पेपर लीक प्रकरण में 40 से भी ज्यादा गिरफतारियों के बाद भी राज्य में सरकार के मंत्रियों के प्रति लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और लगातार इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के अलावा विधानसभा बैकडोर भर्ती में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के बयानों से भी लोगों में नाराजगी है और अन्य कई मंत्रियों के कामकाज को लेकर भी राज्य की जनता व बेरोजगार युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय गृहमंत्री से इस शिष्टाचार भेंट के इस संदर्भ में भी मायने निकाले जा रहे हैं और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
चर्चाओं का बाजार गर्म
ऐसे में पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात और अब पार्टी आलाकमान से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड में नवरात्रि में भर्ती घोटाले में उपजे जन आक्रोश का पटाक्षेप हो सकता है, जिसमें घोटालों की सीबीआई जांच के ऐलान के साथ ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है.
बता दें कि भाजपा अब 2024 की तैयारियों में मिशन मोड में जुट गई है और ऐसे में किसी भी राज्य में सरकार के प्रति उपज रहे जन आक्रोश को वह लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं कर सकती है. खबरें यह भी हैं कि उत्तराखंड के मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड की भी समीक्षा हो चुकी है और अब नवरात्रि में राज्य मंत्रिमंडल में कुछ नया देखने को मिल सकता है. इसी बात पर उत्तराखंड में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.