देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) से आज कैम्प कार्यालय में फिल्म अभिनेता श्री नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री नाना पाटेकर को पहाड़ी टोपी पहनाई.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं.
सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है. फिल्म अभिनेता श्री नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य और वातावरण फिल्मों की शूटिंग और फिल्मांकन के लिए बहुत अच्छा है. यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है. वे उत्तराखण्ड में अपना घर बनाना चाहते हैं.