चम्बा. विकास खंड चम्बा की धारअकरिया पट्टी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने रास्तों की झाड़ियों को काट कर यह साबित किया कि शिक्षा के गुणवत्ता संवर्धन में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा विद्यालय की प्रबंध समिति ने दुर्गा अष्टमी के पर्व पर स्कूल के सभी रास्तों की झाड़ियां काटने का कार्यक्रम रखा. प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी ने कहा कि विद्यालय विकास में हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, सिर्फ शिक्षकों के भरोसे नहीं रहना चाहिए.
प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिता ने कहा कि दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर सफाई करने का निर्णय लिया गया है, जहां एक ओर कन्याओं को पूजने का दिन है वहीं हम बालिकाओं व बालकों की सुविधा व सुरक्षा हेतु स्कूल के रास्ते की सफाई कर रहे हैं. आजकल झाड़ियां होने के कारण सांप आदि का भय भी रहता है.
रास्ते की सफाई करने वालों में श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती कविता देवी, सावित्री देवी, संगीता देवी, ठुमा देवी, किशोरी देवी,पूनम देवी, नीता देवी, सदस्य प्रबंध समिति शामिल रहे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया. स्मरण रहे कि विद्यालय में छात्र, छात्राओं को कम्प्यूटर सिखाने के लिए प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने स्वयं के व्यय पर पयालगांव की एक महिला को जिम्मेदारी दी है तथा विद्यालय में साज, सज्जा, अपने आप स्वयं की धनराशि से की है.