चम्बा. विकासखंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा (Atal Excellent Government Inter College Gaza)
में पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया. जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण (clean environment) विषय पर यहां निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब वायु, जल, जंगल, जमीन स्वच्छ होगा, तभी हमारा जीवन भी रहेगा. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया जाना चाहिए. सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) भी हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बाधक है, इसलिए पर्यावरणीय संतुलन (environmental balance) बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. हिमालयी ग्लेशियरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा (Kedarnath disaster) जैसी घटनाएं हुई हैं.
इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विनीत कुमार रतूड़ी, अमर देव उनियाल, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष बैलवाल, महावीर सिंह नेगी, राकेश लसियाल, महेश असवाल, बलराम आर्य, सोमबारी लाल भारती, सबिनदर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह सजवाण, कैलाश चौहान, गीतामणी, रोशन लाल, प्रबीन सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती सपना सहित सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया.