पौड़ी गढ़वाल. अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण (ankita bhandari murder case) में पुलकित आर्य का वनतारा रिसॉर्ट नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था. यह खुलासा अंकिता भंडारी (ankita bhandari) हत्या प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी की प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने किया है.
#AnkitaBhandari murder case | During the investigation, we found that the resort (Vanatara resort) was not registered under Uttarakhand Tourism rules. So, we’ve written to the concerned authority to take necessary action and inform us of the same: DIG P Renuka Devi, SIT in-charge pic.twitter.com/0ZsEuY5Coy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2022
इस मामले में एसआईटी की प्रभारी ने कहा कि जांच में पाया गया कि वनतारा रिसॉर्ट (Vantara resort) उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था और उसके पास फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) भी नहीं था. डीआईजी पी. रेणुका ने कहा कि टीम ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित प्राधिकरण को पत्र लिखा है.
बतादें कि इसी अवैध रिसॉट में काम करने वाली अंकिता भंडारी (ankita bhandari) की हत्या की गई थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जेल की सलाखों के अंदर हैं. अंकिता भंडारी की हत्या केस में दोषियों को फांसी की मांग देशभर में की जा रही है और उत्तराखंड सरकार ने भी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक मोड में करने का अनुरोध कोर्ट से किया है.