टिहरी. गांव बुडकोट, चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी अभिषेक बडोनी भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल होकर टिहरी गढ़वाल का नाम रौशन करेंगे.
देश के प्रतिष्ठित संस्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) में कार्य करने वाले कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक बडोनी का भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी के रुप में चयन हुआ है. इसके लिए वे अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग लेंगे. अभिषेक 30 अक्टूबर 22 से अपने अधिकारी सैन्य प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे.
बुडकोट, चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल के निवासी अभिषेक बडोनी के पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सैन्य परिवार से रही है और वे देवभूमि उत्तराखंड व अपने दादा जी की सैन्य परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सेना में अधिकारी के रूप में देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे.
अपने बेटे अभिषेक बडोनी की इस सफलता पर उनके पिता श्री ओमप्रकाश बडोनी (सेवानिवृत्त अधिकारी, गढ़वाल मंडल विकास निगम) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अभिषेक में देश सेवा के लिए बचपन से ही जुनून था. बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद TCS जैसे बड़ी कंपनी में नौकरी के बावजूद वह सैन्य अधिकारी बनने की तैयारी करता रहा. श्री ओमप्रकाश बडोनी ने कहा कि उनके बेटे की मेहनत और माता चंद्रबदनी, नागराजा देवता, पिताजी-मां जी एवं सभी नाते रिश्तेदारों के शुभ आशीर्वाद से उसका सपना साकार हुआ है.