देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को सेलाकुई स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल (Selakui International School) के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए स्कूल की पुस्तिका का विमोचन किया व मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्लू ब्लेजर भी प्रदान किया.
मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें. पढ़ाई की उम्र लौटती नहीं है. जीवन में विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें, यदि हमारे संकल्प में विकल्प आयेगा तो हमारे सपने हमसे दूर हो जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के साथ आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के लिए अपना योगदान देने वालों के सम्मान के साथ देश ने जो उपलब्धियां हासिल की उनका स्मरण करने का अभियान चलाया गया.
उन्होंनें कहा ली शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बालक शिक्षा से वंचित ना रह पाए. सरकार इस दिशा में अपने स्तर पर अनेकों कार्यक्रम चला रही है और हमारे इन प्रयासों में निजी स्कूल भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं.