चम्बा. विकासखंड चम्बा के गौंसारी गांव निवासी मान सिंह चौहान जब सेना से सेवानिवृत्त हुए तो उन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे को खेती-बाड़ी में की ओर कदम बढ़ाया है. राइफल मैन से कीवी मैन के रुप में पहचान बना चुके पूर्व सैनिक चौहान की मेहनत रंग ला रही है और कीवी फल उनकी आय का साधन तो बना ही, साथ ही अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला बन गया है.
मानसिंह चौहान ने बताया कि कीवी फल को बंदर व अन्य जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यह जानकर उन्होंने कीवी के एक नर व तीन मादा पौधों को लगाया तथा जब तक बड़े नहीं हुए तब तक देखभाल करता रहा, कीवी के पौधों के लिए T आकार के लोहे के एंगल लगाने पड़ते हैं. जिन पर तार का जाला बनाया जाता है ताकि बेल जालों पर फैलती रहे. उन्होंने बताया कि इसके नीचे खेत पर सब्जी उत्पादन किया जाता है.
उन्होंने एक पाली हाउस भी बनाया ताकि सब्जी उत्पादन किया जा रहा है. 600 वर्ग मीटर जमीन पर कीवी के अलावा आर्गेनिक सब्जी उत्पादन किया जाता है. इस साल भी 5 पौधे कीवी के उद्यान विभाग गजा से लगवाये गये हैं. कीवी मैन बताते हैं कि पिछले साल 40 किलो तथा इस समय 60 किलो कीवी उत्पादन हुआ है जो कि स्थानीय स्तर पर 400 रुपये प्रति किलो बिका है जबकि बाजार भाव अधिक है. यदि विपणन की सुविधा हो तो आने वाले समय में प्रतिवर्ष लाखों रुपए की आय हो सकती है. कीवी फल के साथ साथ मटर, राई, गोभी, पालक, बीन, मिर्च, अदरक आदि पैदा किया जा सकता है.