प्रतापनगर. 9 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रतापनगर के मुखमाल गांव, पट्टी उपली रमोली, जिला टिहरी गढ़वाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां श्रीमती सोना देवी राणा ने अपने पूज्य पति स्व. तेगसिंह राणा के एकोदिष्ट श्राद्ध एवं अपने सास-ससुर एवं परिवार के कुल पितृ देवों की आत्मशांति और मोक्ष के निमित यह 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है.
भागवत कथा के आयोजक टिहरी गढ़वाल, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश राणा ने बताया कि उनके पिता स्व. तेगसिंह राणा व कुल पितृ देवों की मोक्ष के लिए यह आयोजन पित्रों के आशीर्वाद से उनके समस्त परिवारजनों के संकल्प से होने जा रहा है, जिसमें व्यास पीठ पर राष्ट्रीय संत परम पूज्य डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा अमृत वाचन करेंगे. कथा यज्ञ में मंडपाचार्य श्री गणेश प्रसाद वशिष्ठ जी होंगे, वहीं कुल पुरोहित श्री वेदप्रकाश भट्ट जी की देखरेख में यह कार्य संचालित होगा.
श्री राकेश राणा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा महापुराण की तैयारियों के लिए श्रीमती राखी राणा, श्रीमती मीनाक्षी राणा, श्री बलबंत सिंह राणा आदि परिवारजनों सहित सभी ईस्ट मित्रगण परिश्रम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के दौरान रात्रि जागरण कार्यक्रम में उत्तराखंड के कई जाने माने गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें लोक गायक विरेंद्र राजपूत, धनराज शौर्य, साहब सिंह रमोला, राजेंद्र ढौंडियाल, रमेश बगियाल, सूर्यपाल सिरवाण, धूमसिंह रावत, गिरीश, कुलदीप नौटियाल, चंद्रमोहन आर्य, मुकेश पंवार आदि अपनी प्रस्तुति देंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश राणा ने लोगों से मुखमाल गांव, पट्टी उपली रमोली पहुंच कर भागवत कथा का रसपान करने की अपील की है.