देहरादून. मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु (Chief Secretary Dr. S.S. Sandhu) ने गुरुवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) की बैठक लेते हुए कहा कि अपणी सरकार (Apni Sarkar) के अन्तर्गत ऑनलाइन की गयी सभी 427 सेवाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार-प्रसार का अभियान चलाया जाए.
उन्होंने कहा कि पेपरलेस ऑफिस वर्क को बढ़ावा देने के लिए ई-ऑफिस (e-office) का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित कर कैपेसिटी बिल्डिंग पर भी फोकस किए जाने की बात कही. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपणी सरकार एप को यूजर फ्रेंडली और स्मार्टफोन फ्रेंडली बनाया जाए, ताकि सभी इसका प्रयोग आसानी से कर सकें.
उन्होंने स्वान के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने और प्रदेश में 1246 टॉवर लगाए जाने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने ITDA CALC द्वारा कराए जा रहे कोर्स के साथ इसका सर्टिफिकेट दिए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ड्रॉन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर को बढ़ावा देते हुए ड्रॉन रिपेयर प्रोग्राम भी चलाए जाएं. उन्होंने डिजीलॉकर में अधिक से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. कहा कि सर्टिफिकेट डिजीलॉकर में उपलब्ध कराए जाएं. इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.