अखोड़ी. पूज्य भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेशन द्वारा 2 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर “सामान्य जांच शिविर एवं नेत्र चिकित्सा शिविर” का आयोजन गोदाधार अखोड़ी ग्यारहगाव टि.ग. में किया गया.
जिला योजना समिति टि.ग. के सदस्य केदार बर्तवाल के संयोजन में लगे इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. जिला योजना समिति टि.ग. के सदस्य श्री केदार बर्तवाल ने बताया कि शिविर में करीब 200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया. साथ ही डाक्टरों ने दवाई देकर लोगों को सेवा दी. हंस फाउंडेशन के इस शिविर में 145 लोगों ने आंखों की जांच कराई, जिसमें से 50 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चुना गया. श्री बर्तवाल ने बताया कि इन लोगों को आपरेशन के लिए 24 व 28 तारीख को सतपुली अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां तज्ञ नेत्र सर्जनों द्वारा आपरेशन किए जाएंगे.
श्री बर्तवाल ने ग्रामीण क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाने के लिए हंस फाउंडेशन की माताश्री मंगला जी व भोलेजी महाराज का आभार जताया है. साथ ही अखोड़ी में शिविर में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों ने हंस फाउंडेशन, डाक्टरों की पूरी टीम व श्री केदार बर्तवाल जी के प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.