पनवेल. उत्तरांचल बंधु मंडल (UBM) पनवेल द्वारा रविवार, दिनांक 20/11/2022 को एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था उत्तरांचल बंधु मंडल हर साल लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए भव्य “फ्री मेडिकल कैंप” का आयोजन करती है और इस बार यह निशुल्क मेगा शिविर “पायोनियर हॉस्पिटल” sec 4, न्यू पनवेल एवं सुजय डेंटल क्लीनिक में किया जा रहा है. इस शिविर में आंख, दांत, हड्डियों, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि की जांच प्रसिद्ध अस्पतालों के डाक्टरों द्वारा की जाएगी.
शिविर के संयोजक श्री लोकेंद्र ओझा ने बताया कि शिविर में आंखों की जांच एवं काउंसलिंग नायर आई सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नवीन पनवेल द्वारा, डेंटल चैकअप एवं काउंसलिंग सुजाय सुपरस्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक की डाक्टर सुदर्शना राजपूत जी द्वारा, अस्थि रोग जांच पायोनियर हॉस्पिटल के डाक्टर अंकुर बामने जी द्वारा, डायबिटीज जांच व काउंसलिंग आदि की जांच सेवा गुफीक फार्मा के सुरेशचंद्र यादव द्वारा की जाएगी.
खाने के पहले एवं खाने के 2 घंटे बाद की शुगर वैल्यू ट्रू डायग्नोस्टिक के श्री सुरेश जी करेंगे. बताया गया है कि शिविर में पायोनियर हॉस्पिटल के द्वारा कैंप के दिन एक्सरे में 50% डिस्काउंट दिया जायेगा. आयोजकों ने इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की है. सलाह दी गई है कि जांच के लिए सुबह खाली पेट आना लाभदायक होगा. शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो श्री लोकेंद्र ओझा 8169730369, श्री लखन मेहता 8080524053, श्री होशियार सावंत जी 97695 00108 के नंबरों पर जानकारी दे कर किया जा सकता है.