गोवा. गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में उपनिदेशक सूचना/ नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद डॉ. नितिन उपाध्याय ने रुस के फ़िल्म निर्माताओं के दल से मुलाकात कर उन्हें Uttarakhand की नीतियों और शूटिंग लोकेशन की जानकारी दी.
रुस के फ़िल्म निर्माताओं ने उत्तराखण्ड की शूटिंग लोकेशन (Uttarakhand shooting location) की सराहना की और शीघ्र ही राज्य भ्रमण करने की इच्छा व्यक्ति की. कुछ निर्माताओं ने औली के स्कीइंग स्लोप में भी रुचि दिखायी व उन्होंने मुख्य रूप से सह -निर्माण (को प्रोडक्शन) हेतु बातचीत की. डॉ. उपाध्याय में बताया कि केंद्र सरकार के फ़िल्म फैसिलिटेशन ऑफिस के माध्यम से विदेशी फ़िल्म निर्माता शूटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैठक में Roskino और फिल्म्स इन मॉस्को से जुड़े निर्माता शामिल थे.
फ़िल्म शूटिंग की अनुमतियां ऑनलाइन : अभिनव कुमार
इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार ने बुधवार को 53वें International Film Festival of India में Invest India के अधिकारियों के साथ फ़िल्म निवेश को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में अग्रणी राज्य है, फ़िल्म शूटिंग की अनुमतियां भी इन्वेस्ट उत्तराखण्ड के पोर्टल से ऑनलाइन दी जा रही हैं. इन्वेस्ट उत्तराखण्ड के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अब केंद्रीय फ़िल्म फैसिलिटेशन ऑफिस (एफ़एफओ) का कार्य इन्वेस्ट इंडिया को दे दिया है.
जल्द राज्यों के लिए फ़िल्म शूटिंग, फ़िल्म निवेश और अन्य कार्यों के लिए एकीकृत पोर्टल बनेगा. विशेष प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में विदेशी फ़िल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए नीतिगत समाधान किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त फ़िल्म अवस्थापना, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क नीति और सर्विस सेक्टर नीति में फ़िल्म से जुड़े विभिन्न उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन मिलेगा.
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार से भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (International Film Festival of India) में प्रवासी उत्तराखण्डवासियों ने भी भेंट की. उन्होंने कहा कि सभी प्रवासियों का उत्तराखण्ड के विकास में अहम भूमिका है. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जी का Uttarakhand को 2025 तक देश का आदर्श राज्य बनाने का लक्ष्य है.