देहरादून. हिमाचल प्रदेश में कल के नतीजों ने पहाड़ी प्रदेश का रिवाज कायम रखा है और राज बदलकर 40 सीटों के साथ कांग्रेस को सिहांसन सौंप दिया है. अब चुनाव के बाद प्रत्येक सीटों का विश्लेषण भी किया जा रहा है.
इस बीच पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी संगठन से लेकर सरकार के मंत्री, विधायकों ने भी हिमाचल में सत्ता का इतिहास बदलने काफी जोर लगाया, लेकिन हिमाचल के मतदाताओं ने अपना जनादेश का ऐतिहासिक मिजाज कायम रखा. हिमाचल की कई सीटों पर उत्तराखंड के भाजपा नेताओं ने प्रचार प्रसार किया, उन्हीं में से एक सीट हिमाचल की पच्छाद विधानसभा भी है, जहां भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के लिए चुनावी प्रचार के लिए घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने घर घर प्रचार व रैली में प्रतिभाग किया था.
पच्छाद विधानसभा सीट पर यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी ने भी चुनावी रैली की थी. राज्य की इस सीट पर सत्ता परिर्वतन के रिवाज बेअसर रहा और कल के परिणाम में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप चुनाव जीती हैं. रीना कश्यप ने 21215 वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी को 17358 वोट ही मिल सके हैं. इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे और निर्दलीय प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने 13187 वोट हासिल किए.