जोशीमठ. पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत (Former Chief Minister Mr. Harish Rawat), विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण महरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि ने सोमवार को जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव (joshimath landslide) प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर राहत-बचाव व पुनर्वास कार्यों का जायज़ा लिया.
प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन असुरक्षित हो चुके मकानों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ-साथ क्षति के आंकलन की कार्रवाई करे. जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने जोशीमठ से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जोशीमठ 609 घर खतरनाक घोषित हो चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जोशीमठ हमारी सभ्यता का केंद्र है, जहां आदिगुरु शंकराचार्य ने तपस्या की, जहां भगवान नरसिंह स्वयं साक्षात विराजमान हैं, जहां भगवान बद्रीनाथ शीतकाल में प्रवास करते हैं, जिसे यूनेस्को ने भी संरक्षित माना है, लेकिन आज यह स्थल अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है और धंस रहा है.
उन्होंने कहा 3 तारीख से स्थितियां विकट हुई हैं और उत्तराखंड सरकार देर से जागी है. रावत ने कहा सरकार फिर भी समस्या को ठीक से पकड़ नहीं पा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र का नरीक्षण करने और प्रभावित लोगों व जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के लोगों से बात कर कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार से मांग करती है कि नया जोशीमठ बसाओ और पुराने जोशीमठ को फिर से संरक्षित करो.
साथ ही कहा कि एनटीपीसी की जिस टनल को लेकर लोगों को यह आशंका है कि इस टनल के कारण जोशीमठ पर यह संकट आया है उस पर भी सरकार गंभीर चिंतन करे और इस आपदा के अन्य जो भी कारक हैं उस पर ठोस उपाय किए जाएं. कांग्रेस ने मांग की कि यहां प्रभावितों को बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा देने मूल्यांकन किया जाए और सरकार जो अभी 5000 की राशि दे रही है उसे 50000 दिया जाए. उन्होंने कहा कांग्रेस ने निरीक्षण के बाद 21 सूत्रीय रिपोर्ट तैयार की है.
इस दौरान पूर्व विधायक मनोज रावत, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष श्री मुकेश नेगी, पूर्व प्रत्याशी श्रीमती अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain Rawat), युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमित्त भुल्लर (Sumitar Bhullar), श्री वननीत सती (Navneet Sati), सहित ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.