दिल्ली. गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित उत्तराखण्ड की झांकी (Uttarakhand’s tableau) “मानसखंड” (Manaskhand) को देश में प्रथम स्थान मिला है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने की बात कही है. मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. “मानसखण्ड” मंदिर माला मिशन के तहत चार धाम की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को भी विकसित किया जा रहा है.
वहीं महाराष्ट्र की झांकी को दूसरा स्थान मिला है. जबकि उत्तर प्रदेश की तीसरे स्थान पर रही है. महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक विभाग की तरफ से तैयार की गयी झांकी में इस साल ‘साढ़े तीन शक्ति पीठ व नारी शक्ति’ का प्रदर्शन किया गया था. रक्षा मंत्रालय की तरफ से झांकियों का चुनाव किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखंड” को देश में प्रथम स्थान मिला है। मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है। pic.twitter.com/diRrrvXHia
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 30, 2023