देहरादून. मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में प्रदेश के युवाओं को विदेश में प्लेसमेंट की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में कौशल विकास विभाग (Skill Development Department) के साथ बैठक की.
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के ऐसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें निपुण होने के बाद युवा राज्य ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में नौकरी पाने के काबिल हो सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया जाए.
मुख्य सचिव ने सचिव कौशल विकास (Skill Development) को विदेशों में रोजगार के अवसर और सुविधा प्रदान किए जाने के लिए राज्य के युवाओं की श्रेष्ठतम वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव कौशल विकास श्री विजय कुमार यादव, अपर सचिव नियोजन श्री रोहित मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.