नवी मुंबई. नवी मुंबई के राजीव गांधी स्टेडियम, बेलापुर में 9 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तराखंडी खिलाड़ियों के क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है. मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडी युवाओं के सबसे बड़े और लोकप्रिय क्रिकेट आयोजन उत्तराखंड प्रीमियर लीग यानी UPL का यह 11वां सत्र है.
कोरोना काल को छोड़कर यह आयोजन लगातार पिछले एक दशक से मुंबई में उत्तराखंडी खेल प्रतिभाओं का सबसे पसंदीदा आयोजन है. अपने समाज से जुड़ने युवाओं के भावनात्मक जज्बे के साथ उत्तराखंड प्रीमियर लीग के 10 सफल सत्र के बाद यह 11वां सत्र हैं. जिसमें हर साल सैकड़ों युवा अपने समाज से जुड़ने की भावना से खेल के मैदान पर उतरते हैं.
यूपीएल की आयोजन समिति ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” ने पिछले सालों में खेल के फार्मेट को रोमांचक बनाने कई सार्थक पहल की हैं और पिछले साल की तरह इस बार भी आक्शन के जरिए अपने मन पसंद के खिलाड़ियों को विभिन्न संस्थाओं ने अपनी टीम के लिए खरीदा है. इस बार UPL 2023 में कुल 12 टीमें बेलापुर के मैदान में उत्तराखंडी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बता दें कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 की ट्राफी का अनावरण हाल ही में होटल पार्क इन में आईपीएल की एंकर तान्या पुरोहित और जाने माने टीवी न्यूज एंकर दीपक डोभाल, नगरसेवक बहादुर बिष्ट और समाज के गणमान्य लोगों के हस्ते किया गया. 12 टीमों में से फाइनल विजेता टीम को ट्राफी देने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी को आमंत्रित किया गया है. 9 फरवरी से 12 फरवरी तक बेलापुर मैदान में आकर उत्तराखंडी खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने की अपील आयोजन समिति से जुड़े श्री मनोज भट्ट, श्री महिपाल नेगी, श्री प्रवीन ठाकुर, और श्री लक्ष्मण ठाकुर ने प्रवासी उत्तराखंडियों से की है.