नवी मुंबई. नवी मुंबई के राजीव गांधी स्टेडियम, बेलापुर में आज गुरुवार को उत्तराखंडी खिलाड़ियों के क्रिकेट महाकुंभ UPL के 11वें सत्र का शुभारंभ हो गया. 12 फरवरी तक चलने वाले 4 दिवसीय मैचों का उद्घाटन आयोजन समिति देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन के चेयरमैन श्री सुरेश राणा जी के हस्ते नारियल फोड़कर व श्री के.डी. अंथवाल जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया.
11वें सत्र के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में उत्तराखंडी समाज के गणमान्य व खिलाड़ियों के साथ ही उनकी हौसला अफजाई करने आए लोग मौजूद रहे. राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर, नवी मुंबई में हो रहे UPL-टी-10 का पहला उद्घाटन मैच उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (UMMB) और गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार की टीमों के बीच शुरू हुआ.
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) का आयोजन लगातार पिछले एक दशक से मुंबई में उत्तराखंडी खेल प्रतिभाओं का सबसे पसंदीदा आयोजन है और इस बार मुंबई, पुणे, नवी मुंबई की कुल 12 टीमें बेलापुर में मैदान पर मैच खेलने तैयार हैं.
यूपीएल की आयोजन समिति ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” ने पिछले एक दशक से चले आ रहे 8 ओवर के खेल के फार्मेट को रोमांचक बनाते हुए इस बार 10 ओवर यानी T-10 किया है. साथ ही इस बार भी खिलाड़ियों को मुंबई की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने आक्शन के जरिए अपनी टीम के लिए चुना है. आज से शुरू हुए मैच लगातार 12 फरवरी तक चलेंगे. बेलापुर मैदान में आकर उत्तराखंडी खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने की अपील ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” ने उत्तराखंडी लोगों से की है.