पनवेल. नवी मुंबई के पनवेल, नवी मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तरखंडियों की सामाजिक सांस्कृतिक सांस्था उत्तरांचल बंधु मंडल हर साल की तरह इस बार भी होली महोत्सव का भव्य आयोजन कर रहा है.
हाल ही में संस्था पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसहमति से ये निर्णय लिया गया है कि UBM पनवेल की इस साल की होली महिलाओं को समर्पित होगी, जो उत्तराखंड महिला होली महोत्सव के नाम से 6 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. संस्था का यह महिला होली महोत्सव 6 मार्च, सोमवार को शाम 6 बजे से जागृति प्रकल्प हॉल, सेक्टर 2, नवीन पनवेल में होगा.
उत्तरांचल बंधु मंडल पनवेल द्वारा होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही पिछले साल 10वी 12वी में 75% के ऊपर अंक लाने वाले उत्तराखंडी समाज के बच्चों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही जिन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया हो, ऐसी प्रतिभाओं को भी संस्था होली के कार्यक्रम में सम्मानित करेगी. आयोजकों ने “उत्तराखंडी होली महिला महोत्सव” में सपरिवार आकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.