पनवेल. उत्तरांचल बंधु मंडल, पनवेल, नवी मुंबई में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म निर्मात्री श्रीमती मीनाक्षी भट्ट, उत्तरांचल महासंघ की अध्यक्षा श्रीमती आनंदी गैरौला व उमेशचंद्र डिमरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.
नवीन पनवेल में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक सांस्कृतिक सांस्था यूबीएम ने इस बार भी होली महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के निमित्त उत्तराखंड की मातृ शक्ति को समर्पित कर मनाया, जिसमें समाज की जानी मानी महिला शिक्षकों ने कार्यक्रम को होली और नारी शक्ति को समर्पित रंगारंग प्रस्तुतियों से यादगार बना दिया.
श्रीमती मंजू भंडारी, श्रीमती ज्योति सती डिमरी, श्रीमती नीति भंडारी, श्रीमती पूनम ओझा, श्रीमती पूनम उपाध्याय, श्रीमती प्रिया रौतेला, श्रीमती नेहा रौतेला, श्रीमती कुसुम बिंजोला और श्री रमेश गादियाल के सफल संचालन में स्थानीय कलाप्रेमी बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही बटोरी. इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जे.एस. बोरा, चंद्रा बोरा, सरोजनी सजवाण, एम.एस. सजवान, बी.डी. गैरोला, हरेंद्र रावत, प्रताप मनराल, इंदर दरमाल, ध्यानसिंह पानू थे.
इस अवसर पर उत्तराखंड बंधु मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्तराखंडी समाज के लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिसमें उत्तराखंडी संस्कृति प्रोत्साहन के लिए श्रीमती मीनाक्षी भट्ट, गायन क्षेत्र में मिस पूजा बरना, खेल के क्षेत्र में मिस प्रकृति शर्मा, नृत्य अकादमी के संचालन के लिए श्रीमती नमिता काफलिया, शिक्षा क्षेत्र में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्रीमती बीना भट्ट, समाजसेवा के लिए श्री अवतार नेगी, पत्रकारिता के क्षेत्र में गोविंदलाल आर्य को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर युवा समाजसेवी श्री मनोज भट्ट, श्री अनिल बिंजोला, श्री विनोद भट्ट, श्री दिलीप बिस्ट श्री दीपक भट्ट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष लोकेंद्र ओझा, श्री मनोज खंतवाल व सदस्य श्री जगमोहन नेगी ने सभी का आभार प्रकट किया.