नालासोपारा. मुंबई में जहां इन दिनों एक तरफ नवी मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों के सांस्कृतिक आयोजन कौथिग 2023 की धूम है, वहीं दूसरे छोर यानी नालासोपारा में उत्तराखंड चलेंजर कप सीजन-8 क्रिकेट प्रतियोगिता के भव्य आयोजन का रोमांच चरम पर है.
प्रवासी उत्तराखंड समाज के बैनर तले बुरांस यूथ यूनाइटेड एवं उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिवसीय उत्तराखंड चलेंजर कप सीजन-8 अब अपने क्वार्टर सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है. मैच के तीसरे दिन 26 मार्च रविवार को 4 टीमों ने पहला क्वार्टर फाइनल का मैच खेला, जिसमें पहला रोमांचक मैच वी यूनाइटेड और युवा माउंटनीयर्स के बीच खेला गया, जिसमें वी यूनाइटेड ने बाजी मारी और अपना नाम सेमीफाइनल के लिए दर्ज कराया.
इसी दिन दूसरा मैच काफल फाउंडेशन और देवभूमि वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें काफल फाउंडेशन ने बाजी मार कर अपना नाम सेमीफाइनल के लिए दर्ज कराया. अब अगला क्वार्टर फाइनल मैच 31 मार्च को शूरपारक ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें भी 4 टीमें भाग लेंगी और उनमें से 2 टीमें सेमीफाइनल में अपना नाम दर्ज करवाएंगी.
4 टीमों के बीच सेमीफाइनल में का मुकाबला 1 अप्रैल को शूरपारक ग्राउंड में खेला जाएगा, जिनमें से दो टीमें खिताब के लिए नालासोपारा पश्चिम में साई बाबा मंदिर के सामने स्थित शूपारकर क्रिकेट मैदान में 2 अप्रैल को भिड़ेंगी. बुरांस यूथ यूनाइटेड एवं उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा के संयुक्त तत्वावधान में हो रही इस इस प्रतियोगिता में मुंबई, नवीमुम्बई, ठाणे, मीरा भायंदर, वसई विरार व पालघर से कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. मुंबई में उत्तराखंड चलेंजर कप के 8वें संस्करण में इस बार लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है, जो मुंबई में विभिन्न क्रिकेट आयोजनों में यह पहली बार हो रहा है. इससे पहले टेनिस बॉल प्रतियोगिताएं होती रही हैं.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 मार्च को पूर्व उपमहापौर उमेश नाइक, समाजसेवी हयात सिंह राजपूत, नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर व पूर्व महापौर राजीव पाटिल, महेश राजपूत आदि कई उत्तराखंडी व स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ था.