उत्तरकाशी. उत्तराखंड चार धाम यात्रा (Uttarakhand Char Dham Yatra) के श्री यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को दोपहर 12:41 बजे खुलेंगे. सोमवार को यमुना जयंती पर मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया.
समिति के पूर्व सचिव कीर्तेश्वर उनियाल ने बताया कि मां यमुना जी की उत्सव डोली भाई श्री सोमेश्वर देवता जी के साथ समारोह पूर्वक 22 अप्रैल को खुशीमठ से प्रात: 8: 25 पर यमुनोत्री मंदिर परिसर में पहुंचेगी. जिसके बाद दोपहर 12:41 पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. इस अवसर पर शीतकालीन रावल ब्रह्मानंद उनियाल, मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल, उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, श्री यमुनोत्री महासभा अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व सचिव कृतेश्वर उनियाल आदि उपस्थित रहे.