45 करोड़ 20 लाख का वार्षिक बजट पास
टिहरी. जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण (Mrs. Sona Sajwan) की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सर्व सम्मति से 45 करोड़ 20 लाख का वार्षिक बजट पास किया गया. जिला सदन में बजट पास होने के बाद जिले की स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई.
टिहरी जिला पंचायत की बैठक में जिले के सरकारी अस्पतालों में रेडियोलाजिस्ट न होने की और स्वास्थ्य विभाग का ध्यान आकृष्ट किया गया. साथ ही जिले में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी जिला अधिकारी डा. सौरभ गहरवार द्वारा संभालने पर उनका अभिनंदन किया गया. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने जिले की समस्याओं पर अधिकारियों को सदन में तैयारी के साथ आने की हिदायत के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए जिला पंचायत टिहरी द्वारा 45 करोड़ 20 लाख का वार्षिक बजट पास किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने पर फोकस किया गया है. टिहरी जनपद के विकास खंड प्रतापनगर के पट्टी रौणद रमोली क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या हल करने के लिए टिहरी जिला पंचायत ने अनोखी पहल की है, जिसमें ग्रामीणों को जलकूर पम्पिंग पेयजल योजना के टैंक निर्माण आदि में इस्तेमाल होने वाली उनकी भूमि का प्रतिकर मिल सकेगा.
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की 22 करोड़ की इस योजना के सुचारू कार्य के लिए ग्रामीणों की भूमि के प्रतिकर के लिए जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत ने 40 लाख रुपए स्वीकृति कर दिए हैं. रौणद रमोली पट्टी में जलकूर पम्पिंग पेयजल योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 करोड़ स्वीकृत होने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीन के प्रतिकर की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा था, जिसके कारण यहां स्वीकृति के बावजूद कार्य नहीं हो पा रहा था. जो अब जिला पंचायत टिहरी की इस अनोखी पहल से जल्द शुरू हो सकेगा.
बता दें कि उत्तराखंड में टिहरी जिला पंचायत पहली ऐसी जिला पंचायत बन गई है, जिसने केंद्र सरकार के विकास कार्यों में ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को दूर कर 40 लाख रुपए प्रतिकर भुगतान के लिए की स्वीकृति दी है. भारत सरकार ने यहां 22 कोरोड़ की जलकूर पम्पिंग पेयजल योजना 5 महीने पहले स्वीकृत कर दी थी. जिला पंचायत द्वारा 40 लाख रुपए स्वीकृत करने से इस योजना में अब स्थानीय किसानों को प्रतिकर का भुगतान संभव हो सकेगा और प्रतापनगर के रौणद रामोली पट्टी के 16 गांवों में पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी.
बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल भोला सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रभारी एएमए जिला पंचायत श्री सतीश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, चम्बा शिवानी बिष्ट सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.