नालासोपारा. प्रवासी उत्तराखंड समाज के बैनर तले बुरांस यूथ यूनाइटेड एवं उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा के संयुक्त तत्वावधान में नालासोपारा में उत्तराखंड चलेंजर कप सीजन-8 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शूरपारक मैदान में खेला गया.
यूसीसी कप सीजन-8 के फाइनल में त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे और काफल फाउंडेशन, मुंबई में खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें काफल फॉउंडेशन मुंबई के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी से काफल फाउंडेशन सीजन-आठ 2023 की चैंपियन बन गई.
काफल फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 273 रनों का एक विशाल लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा था, जिसमें मुंबई के आदित्य रावत ने 55 गेंदों में 142 रन, 11 छक्के और 12 चौकों की मदद से जो 273 रनों का पहाड़ खड़ा किया, उसे पुणे की टीम पार नहीं कर सकी.
मुंबई के ओम पडियार की शानदार गेंदबाजी के चलते त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे मात्र 48 रनों पर सिमट गई. ओम पडियार ने 3.2 ओवर में 20 रन देकर 8 विकेट चटकाए और UCC सीजन 8 के बेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम कर दिया. 55 गेंदों में 142 रन बनाने वाले आदित्य रावत बेस्ट बैट्समैन व UCC सीजन 8 के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पाने में भी सफल रहे. वहीं UCC सीजन 8 में मुंबई के 13 वर्ष के यश रावत भी मुख्य आकर्षण रहे, जिन्होंने पूरी सीरीज में मुंबई के लिए 9 विकेट अपने नाम किए. 13 वर्ष के यश रावत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ UCC 2023 का खिताब इनाम के रूप में दिया गया. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ UCC 2023 का खिताब पुणे के निशांत रावत को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा की सभी महिलाओं ने मेहनत की. आयोजकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने व सहयोग के लिए रमेश सिंह बिष्ट, सुलोचना कपिल, मीनाक्षी भट्ट, महेश राजपूत, सुरेश राणा, शिवांगी-राणा पंत, डी.बी. चंद, महेश भट्ट, हयात सिंह राजपूत, चंद्रशेखर उपाध्याय, अशोक मुरारी, उत्तम सिंह भौंरियाल, हरीश कापड़ी, माधवानंद भट्ट, असीम सेठी, सुनील पांडे, बालादत्त शर्मा , भीम सिंह राठौर का आभार प्रकट किया है.
12 टीमों ने लिया था भाग
बतादें कि उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) मुंबई सीजन -8 2023 में 12 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें चंद वारियर्स- नवी मुंबई, बद्री केदार- नवी मुंबई, त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे, वी यूनाइटेड पौड़ी फाइटर- मीरा- भाईंदर, बुराँस 11 – मुंबई, पहाड़ी राइजिंग स्टार्स- नालासोपारा, गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज – विरार, उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन- नालासोपारा, उत्तराखंड चलेंगेर्स – मीरा – भाईंदर, पहाड़ी एवेंजर- नालासोपारा, काफल फाउंडेशन- मुंबई और देवभूमि वारियर्स- ठाणे. वी यूनाइटेड पौड़ी फाइटर – मीरा- भाईंदर, त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे, गढ़ कुमाऊँ पर्वतीय समाज- विरार, काफल फाउंडेशन- मुंबई सेमीफाइनल में पहुचने वाली 4 टीमें थी. फाइनल मैच त्रिशूला हिमालया वारियर्स- पुणे और काफल फाउंडेशन- मुंबई के बीच खेला गया, जिसमें काफल फाउंडेशन विजेता बनी.