वसई. उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने कि ख़ुशी में रविवार 30 अप्रैल 2023 को बद्रीनाथ मंदिर वसई (मुंबई) में ‘श्री बदरी विशाल महोत्सव 2023’ बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया. इस देवोत्सव में वसई विरार और मुंबई के अन्य भागों से बड़ी संख्या में बहुत से भक्त गणों ने भाग लिया.
प्रातः भगवान श्री बद्रीनाथ जी की शोभा यात्रा के बाद बद्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना और अभिषेक वैदिक मंत्रोचार के साथ संस्था के आचार्य मंडल के प्रख्यात पंडितों के द्वारा किया किया गया. पूरा प्रांगण बदरी विशाल भगवान के जयकारों से गूंजने लगा.
अपराहन में महाप्रसाद के बाद, मुंबई के अलग अलग क्षेत्रों से आई हुई भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत करते हुए मंदिर परिसर के वातावरण को रंगारंग बना दिया.
संस्था के अध्यक्ष श्री माधवानंद भट्ट ने जय बदरी विशाल का उद्घोष करते हुए मंदिर परिसर में पधारे हुए सभी भक्तों का अभिनंदन किया. भक्तों के आग्रह के उत्तर में उन्होंने बताया की मंदिर कमेटी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है और हम यथा शीघ्र मंदिर और मानव कल्याण केंद्र भवन प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि हमें ऐसे ही भक्त गणों का तन मन और धन से सहयोग मिलते रहेगा तो हमें ये प्रोजेक्ट पूरा करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा.
जब तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो जाता है तब तक भक्त गणों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा : श्री महेश चंद्र नैलवाल
संस्था के महासचिव श्री महेश चंद्र नैलवाल ने बताया कि हमें वसई विरार के अलावा मुंबई व भारत के अन्य विभिन्न स्थानों से आर्थिक सहयोग मिलते आ रहा है. उन्होंने सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि जब तक ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो जाता है तब तक हमें भक्त गणों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने बताया की अभी तक इस प्रोजेक्ट में आम जानता का ही पैसा लगा है.
उन्होंने महोत्सव की सफलता के लिए मण्डल के कर्मठ कार्यकर्ताओं जैसे सर्व श्री गोपाल सिंह मेहरा, हीरा सिंह रौथान, कुंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह धामी, नरेंद्र पाल सिंह नेगी, नरेश नैलवाल, एडवोकेट नंदन सिंह मेहरा, गोपाल सिंह कार्की, भरत सिंह रावत, श्रीमती बसंती शर्मा, लज्जो भट्ट और आचार्य मण्डल के प्रधान आचार्य श्री तारादत्त कार्गेती व अन्य आचार्यों का आभार जताया.
श्री नैलवाल जी ने बताया कि अब उत्तराखण्ड स्थित चारों धामों (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की तीर्थ यात्रायें भी शुरू हो गई है. उत्तराखण्ड सरकार के टूरिज्म प्रमोशन के प्रयास को समर्थन देते हुए हम लोग भी संत भूमि महाराष्ट्र से देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए तीर्थ यात्रायें आयोजित करते रहते हैं. उन्होंने बताया की जब वसई मुंबई में बद्रीनाथ जी का ऐसा भव्य मंदिर बन रहा है तो उत्तराखण्ड स्थित आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित लगभग 800-900 साल पुराना उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ धाम में बद्रीनाथ जी का मंदिर कैसा होगा.
हर मानव को अपनी ज़िंदगी में कम से कम एक बार तो उत्तराखण्ड के चारों धामों की तीर्थ यात्रायें तो करनी ही चाहिए. वैकुण्ठ धाम में भगवान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने मात्र से हमारे सब पाप, कष्ट, दुख, भय नष्ट हो जाते हैं और सुख समृद्धि, आरोग्य और पुण्य की प्राप्ति होती है. जिस किसी को भी उत्तराखण्ड के लिए तीर्थ यात्राओं से संबंधित जानकारी या मार्गदर्शन चाहिए होगा तो वे यात्री उनसे कांटैक्ट कर सकते हैं.
उत्तरांचल मित्र मंडल की अपील
उत्तरांचल मित्र मंडल- वसई एक पंजीकृत चैरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट है और हमको दिये गए सभी दान, योगदान पर आयकर अधिनियम की धारा 80-G के अंतर्गत छूट प्राप्त है. हम सभी दानियों से अपील करते हैं कि इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए आप अपनी अपनी क्षमता के अनुसार उदारतापूर्वक योगदान दें, सहयोग करें.
संस्था FCRA के तहत गृह मंत्रालय, दिल्ली में भी पंजीकृत है. तदनुसार, संस्था विदेशों में रह रहे अनिवासी
भारतीयों और विदेशी नागरिकों से भी अनुरोध करती है कि वे भी इस नेक सामाजिक कार्य में योगदान दे
सकते हैं और हमें मानवता के लिए कार्य करने में सहायता कर सकते हैं.
बैंकर्स के डिटेल्स निम्न हैं ::
1. बैंक का नाम और पत्ता :: आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, वसई पश्चिम शाखा
2. बैंक बचत खाता नंबर :: 0649104000115322
3. IFSC नंबर :: IBKL0000649
4. दान देने का उद्देश्य :: मंदिर / कम्यूनिटी भवन निर्माण हेतु धनराशि
प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे निम्न सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं :
1. श्री माधवानंद भट्ट 9322245322 / 9867674500
2. श्री महेश चन्द्र नैलवाल 9518322708 /9867797316
3. श्री हीरा सिंह रौथान 9561600671
4. श्री मनोहर सिंह रौथान
9920805594
5. श्री गोपाल सिंह मेहरा
9309847009 / 9969201230
6. श्री कुन्दन सिंह बिष्ट 9967850785