देहरादून. 2000 के गुलाबी नोट रखने वालों को एक बार फिर लाइन में लगने के लिए तैयार रहना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का एलान कर दिया है. यह नोट 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में जमा व बदले जा सकेंगे. एक बार में बीस हजार (20,000) रुपए ही बदले जा सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट बदलने की सुविधा देने के लिए बैंकों को कहा है. यह नोट अब एटीएम व बैंक भी ग्राहकों को नहीं देंगे.