देहरादून. उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून (Uttaranchal Press Club Dehradun) द्वारा मंगलवार को पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शीशपाल सिंह गुसाईं (senior journalist Shishpal Singh Gusain) को सोशल मीडिया में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए, महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री बंशीधर तिवारी, राज्य सूचना आयुक्त श्री योगेश भट्ट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय राणा, वरिष्ठ पत्रकार व डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री देवेंद्र भसीन, प्रेस क्लब के महामंत्री श्री विकास गुसाईं द्वारा सम्मानित किया गया.
इस सम्मान के लिए वरिष्ठ पत्रकार श्री शीशपाल सिंह गुसाईं ने उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून की जूरी का आभार जताया. बता दें कि श्री शीशपाल सिंह गुसाईं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल उत्तराखंड के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महान नेताओं के इतिहास की जानकारी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के बारे एतिहासिक जानकारी साझा करने में बखूबी किया है और सोशल मंच पर उनकी यह यात्रा लगातार जारी रहेगी.
उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित होने के बाद श्री शीशपाल सिंह गुसाईं ने कहा कि इस सम्मान के बाद मेरी ऊर्जा और बढ़ गई है. उन्होंने कहा, कुछ समय बाद मैं सहारनपुर के बलियाखेरी गांव में जाऊंगा, जहां के श्री सुंदरलाल सहारनपुर के पहले सांसद गए. सहारनपुर- हरिद्वार एक ही लोकसभा में होता था. 1977 में हरिद्वार लोकसभा अलग हुई. श्री सुंदरलाल हरिद्वार के भी सांसद रहे. उन्होंने पंडित नेहरू से हरिद्वार में 1964 में बीएचईएल स्थापित करवाया था. जो आज एक गवर्नमेंट प्रतिष्ठित कंपनी है.
गुसाईं पूर्व में भी 1956 में देहरादून में ओएनजीसी स्थापित कराने वाले देहरादून के पहले सांसद श्री महावीर त्यागी, 1965 में उत्तरकाशी में एनआईएम स्थापित कराने वाले ठाकुर किशन सिंह परमार , 1962 में ऋषिकेश में आईडीपीएल स्थापित कराने वाले महंत शांति प्रपन्ना शर्मा (बिजल्वाण) को सोशल मीडिया में सीरीज लेख लिख चुके हैं. श्री गुसाईं ने कहा कि यह तमाम संस्थान हमारे उत्तराखंड के लिए धरोहर हैं अर्थ का जरिया है.
उत्तराखंड से भारत सरकार को करीब 12000 करोड़ रुपए टैक्स जाता है जिसमें अकेले ओएनजीसी 8000 करोड़ से अधिक का टैक्स देता है. यह यहां मुख्यालय होने के कारण संभव है. उसी अनुपात में भारत सरकार से स्टेट को डेवलपमेंट का पैसा अलॉट होता है. सांसद महावीर त्यागी जी का यह बहुत बड़ा काम था. भारत के संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के ठाकुर किशन सिंह परमार और महावीर त्यागी 335 सदस्यों में मेंबर थे.
गुसाईं ने कहा कि लोक कथाएं रामी -बौराणि, नरु-बिजोला, तमाम गाथाओं को आगे बढ़ाया जाएगा. इस अवसर पर अमर उजाला के ब्यूरो चीफ श्री राकेश खंडूरी, दैनिक जागरण के वरिष्ठ शोध पत्रकार श्री दिनेश कुकरेती और यूट्यूब चैनल बारहमासा के श्री राहुल कोटियाल और टीम, श्री गौरव मिश्रा (पंजाब केसरी), श्री सुरेंद्र डसीला (जीन्यूज), श्री किरण कांत शर्मा ( ईटीवी भारत ) व अन्य कई पत्रकारों को भी इस बेहतरीन अवसर पर सम्मानित किया गया.