चमोली। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों की 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व आज सोमवार को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना की जा चुकी है, जबकि 193 पोलिंग पार्टियों को कल मंगलवार को रवाना किया जाएगा। उप चुनाव के लिए बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को मतदान होगा।