टिहरी। बुधवार को जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें तहसील घनसाली एवं बालगंगा के विभिन्न आपदा प्रभावित ग्रामों के विस्थापन को लेकर चर्चा की गई। विगत माह जुलाई-अगस्त में जनपद की तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्रांतर्गत अतिवृष्टि/भूस्खलन/बादल फटने जैसी घटनाओं से कई गांवों/क्षेत्रों को भारी क्षति पहुंची।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में आपदा प्रभावित गांवों/क्षेत्रों का सर्वेक्षण करवाया गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रभावित गांवों का प्राथमिकता के आधार पर विस्थापन कार्य शुरू किया जाना है। आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु कुल 5.55 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं। समिति की बैठक में प्रथम चरण में तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्रांतर्गत के 108 प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाएगा।
प्रथम चरण में बालगंगा तहसील क्षेत्रांतर्गत आपदा से पूर्ण प्रभावित ग्राम भल्डगांव (तिनगढ़) के 72 परिवारों को तथा घनसाली तहसील के अन्तर्गत ग्राम कण्डार गांव मल्ला के 16, अक्वांण गांव के 04, मलेथा के 04, जोग्याडा के 03, चकर गांव के 04 तथा गवांडा मल्ला के 05 परिवारों को विस्थापित करने की स्वीकृति दी गई। शेष विस्थापन सम्बन्धी कार्यों पर जल्द बैठक कर कार्यवाही की जायेगी। टीएचडीसी के अधिकारियों को एसडीएम घनसाली से समन्वय कर आपदाग्रस्त गांव का तत्काल निरीक्षण करने को कहा गया है, ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में किये जाने वाले कार्यों को शीघ्रता से किया जा सके।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली डी.सी. नौटियाल, एजीएम टीएचडीसी संजय, तहसीलदार हरीश जोशी व विरम सिंह, नायब तहसीलदार महेशाशाह, सहायक भू-वैज्ञानिक रवि सिंह, सहायक अभियन्ता ग्रा.नि.वि. आलोक सिंह, डीडीएमओ बृजेश भट्ट आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।