घनसाली। नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों की सूची भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, घनसाली नगर पंचायत (Ghansali Nagar Panchayat) के कुल 7 वार्डों में से डिप्टियाणा वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं आनंद विहार वार्ड और सेमली वार्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य 4 वार्ड अनारक्षित हैं। इन चार वार्डों से जनता में पकड़ रखने वाला कोई भी घनसाली नगर पंचायत का नागरिक चुनाव लड़ सकता है।
भंडारी गांव और बेलेश्वर महिला के लिए आरक्षित
वहीं, चमियाल नगर पंचायत (Chamiyala Nagar Panchayat) के कुल 7 वार्डों में चमियाला गांव वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। इसके साथ अन्य 2 वार्ड में भंडारी गांव और बेलेश्वर महिला के लिए आरक्षित किया गया है। लाटा, चमियाला बाजार, चामा और श्रीकोट सौड़ अनारक्षित है, यहां कोई भी स्थानीय मतदाता चुनाव में ताल ठोक सकता है। नगर पंचायत लंबगांव में स्यारी अन्य पिछडावर्ग, लंबगांव अन्य पिछड़वर्ग महिला, नौघर अनारक्षित और अपर नौघर महिला के लिए आरक्षित है।