नवी मुंबई। मुंबई कौथिग में विगत वर्षों की भांति उत्तराखंडी संस्कृति और समाज के विभिन्न सरोकारों के साथ साथ उत्तराखंड में स्वरोजगार को लेकर विशेष कार्यक्रम बिजनेस उत्तरायणी का आयोजन उत्तराखंड भवन में किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढावा देने विभिन्न स्थापित और नव ऊर्जावान उद्यमियों का एक दूसरे से परिचय और संवाद स्थापित करना था, जिससे कि भविष्य में अधिक सशक्त उद्यमिता विकास के प्रयास सफल हों। बिजनेस उत्तरायणी इस प्रकार के आयोजन भारत के विभिन्न शहरों और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में समय-समय पर 2019 से कर रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी व्यक्तित्व उद्यमियों और वरिष्ठ जनों ने अपने परिचय से हुई, जिसमें उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र, उत्तराखंड में अपने पैतृक क्षेत्र और भविष्य में उनके व्यवसाय योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी और समाजसेवी श्री चामू सिंह राणा ने की। इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश राणा, डीआईजी रविन्द्र सिंह रौतेला, मुंबई कौथिक 2025 के मुख्य संयोजक मनोज भट्ट, रेड मोटिव के निदेशक प्रवीण ठाकुर, लक्ष्मण सिंह ठाकुर और कई अन्य लोगों ने सहभागिता की। 2 घंटे के सत्र में लगभग 60 से अधिक उद्यमियों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
वरिष्ठ पत्रकार दीपक डोभाल ने उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कई विषयों को नई ऊर्जा से प्रस्तुत कर भविष्य की पीढ़ियों से जोड़ने पर जोर दिया। रिटायर्ड प्रोफेसर चंदन अधिकारी ने उधमिता से जुड़ी शिक्षा और अपने गृह क्षेत्र में चल रहे प्रयासों की जानकारी सभी को दी, वरिष्ठ पर्वतारोही विजया पंत तुली ने पर्वतारोहण क्षेत्र में भविष्य की संभावनाएं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई पक्षों पर बात रखी, मनोज भट्ट ने शिपिंग और लॉजिस्टिक्स विषय पर अपने कार्य की जानकारी दी, पौड़ी के महेश घिल्डियाल ने उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार से जुड़ी चुनौतियों पर प्रकाश डाला, प्रवीण ठाकुर ने महाराष्ट्र और मुंबई क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न छोटे-बड़े उद्यमियों और स्थापित व्यक्तियों से जुड़ी संभावनाओं के तहत एक सशक्त समूह बनाने पर बात रखी । प्रहलाद सिंह अधिकारी ने यूकोस्ट और उत्तराखंड सरकार की अन्य विभागीय योजनाओं और प्रयासों पर अपनी बात रखी, रिलायंस में कार्यरत सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कैलाश पाठक ने छोटे उद्योगों को बड़े उद्योगों से जुड़ अपार संभावनाओं पर बात रखी, साथ ही शिक्षा स्वरोजगार और उत्तराखंड के विभिन्न सरोकारों पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें
कार्यक्रम आयोजन में प्रवीण ठाकुर, कैलाश चंद, मनोज दानू, नरेन्द्र जोशी, शिवांगी पंत, हेम पांडेय, सतीश रिखाड़ी, मनोज भंडारी, पंकज फुलारा, गोविंद आर्य, नमिता कफ़लिया पूजा चमोली आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन बिजनेस उत्तरायणी के संयोजक नीरज बवाड़ी ने किया ।