वसई. प्रवासी उत्तराखण्डियों की सामाजिक संस्था उत्तरांचल मित्र मंडल वसई द्वारा इन दिनों श्रीमद भागवत कथा सत्संग महोत्सव का आयोजन वसई में किया जा रहा है. श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर 100 फ़ीट रोड, सनसिटी, वसई पश्चिम में हो रहे भगवात कथा सत्संग में रोज सैकड़ों प्रवासी कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं.
इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, सांसद गोपाल शेट्टी भी श्रीमद भागवत में शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत संस्था के संरक्षक भवन निर्माता माधवानंद भट्ट ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भगवान की गाथा से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम अपने मूल को न भूलें. साथ ही बद्रीनाथ धाम के लिए आलवेदर रोड का जिक्र करते हुए कहा कि अब आगामी समय में यहां जाना और भी सुगम होगा.
यहां भागवत कथा में परम् श्रदेय श्री रघुबीर दास प्रभु जी, भगवान की लीलाओं का वर्णन कर रहे हैं. कथा सत्संग समागम को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वर्यानंद गिरीजी महाराज सन्यास आश्रम विलेपार्ले, स्वामी हरिदास जी श्री स्वामी नारायण मंदिर वसई, पं भाष्कर डिमरी सदस्य बद्रीनाथ मंदिर समिति उत्तराखंड की उपस्थिति भक्तिभाव को ओर स्मरणीय बना रही है.
संस्था के अग्रणी श्री मनहर दसौनी जी ने बताया कि सत्संग महोत्सव में प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 8 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का पाठ हो रहा है, जिसकी पूर्ण आहूति रविवार 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी. उन्होंने कहा कि इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन के लिये हमारे मुख्य संरक्षक सदस्यों के साथ ही बद्रीनाथ भजन मंडली वसई, हिमालय पर्वतीय संघ घाटकोपर, उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर, गढ़वाल भा भातृ मंडल जोगेश्वरी सहयोग कर रही हैं.