मुंबई. मुंबई या देश के दूसरे भागों से देहरादून तक ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुश खबर है. लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद मुंबई व देश के अन्य भागों से देहरादून जाने वाली ट्रेनें फिर से देहरादून रेलवे स्टेशन तक आने जाने लगेंगी.
मुंबई के बांद्रा से जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस, पनवेल से जाने वाली कोचुवली एक्सप्रेस फिर से देहरादून तक जाएगी. देहरादून स्टेशन पर यार्ड के री-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार कार्य के चलते गत 10 नवंबर से यहां ट्रेनों का संचालन बंद था. सभी ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक ही जा रही थी और यहीं से छूट रही थी.
देहरादून रूट पर 7 फरवरी 2020 तक का ट्रैफिक ब्लॉक घोषित कर दिया गया था. उत्तराखंड के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक पर ट्रायल के लिए पावर इंजन दून पहुंच चुका है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 8 फरवरी से ट्रेनों का दोबारा संचालन देहरादून स्टेशन से शुरू कर दिया जाएगा.
पावर इंजन इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन को लेकर आजकल ट्रायल कर रहा है. बिजली के खंभे और इलेक्ट्रिक लाइन को स्थापित करने आदि का कार्य भी तेजी से हो रहा है. रेलवे बोर्ड के तकनीकी, सुरक्षा और प्रशासनिक विंग आदि से जुड़े दिल्ली मुख्यालय और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की देखरेख में फाइनल ट्रायल कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है.