नवीमुंबई. मुंबई में उत्तराखंडी प्रवासियों के सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग 2020 का शुभारंभ आज शाम 4 बजे रामलीला मैदान, नेरूल में होगा. कौथिग के शुभारंभ पर मां नंदा देवी डोली की शोभा यात्रा वाशी स्थित उत्तराखंड भवन से दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी. शोभा यात्रा नेरुल के गांवदेवी मंदिर से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी.
मां नंदा देवी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में उत्तराखंड से आए लोक कलाकार व पहाड़ी परिधान में सैकड़ों उत्तराखंडी महिलाएं शामिल होंगी. आयोजन समिति कौथिग ने भारी संख्या में नंदा देवी राजजात शोभा यात्रा व कौथिग के उदघाटन समारोह में शामिल होने की अपील प्रवासियों से की है.
आज उदघाटन समारोह में उत्तराखंड से आए कई अतिथि व प्रवासी समाज के उद्योगपति, फिल्म सितारे व समाजसेवी मौजूद रहेंगे. मुंबई कौथिग का यह 13वां साल है. इस बार मुंबई कौथिग को हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित किया गया है. कौथिग का यह 10 दिवसीय आयोजन आज 24 जनवरी से 2 फरवरी तक रोज शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक रामलीला मैदान में चलेगा.
उत्तराखंड के खाद्य उत्पाद मिलेंगे
कौथिग मुंबई उत्तराखंड की लोक संस्कृति के विस्तार के साथ उत्तराखंड के खाद्य उत्पादों के प्रचार प्रसार और विक्री का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. पिछले साल उत्तराखंड से कौथिग में विक्री के लिए लाए गए मंडुआ, राजमा, झंगोरा, दाल आदि खाद्य उत्पादों को प्रवासियों ने जमकर खरीदा था. मेले में उत्तराखंड से शिल्क व रेशम उत्पादन विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, औद्यानिकी विभाग आदि भी उत्तराखंड के उत्पादों को प्रदर्शित करने रामलीला मैदान पहुंच गए हैं.