ठाणे. हाल में ठाणे में आयोजित चंद परिवार फाउंडेशन के 5वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए चंद परिवार फाउंडेशन को बधाई दी. समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संगठन को चलाने का गुरुमंत्र भी दिया.
राज्यपाल ने कहा कि संगठन बनाना आसान है पर उसे कायम रखना बड़ा मुश्किल कार्य होता है. राज्यपाल ने कहा कि संगठन चलाने वाले बार बार अपमानित होते हैं, लेकिन उनमें अपमान सहन करने की शक्ति होनी चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि अलग अलग विचारधारा वाले भी संगठन से जुड़ते हैं, सब को साथ लेकर चलना पड़ता है. राज्यपाल के इस संबोधन पर फाउंडेशन के श्री महेशचंद्र रजवार ने राज्यपाल का आभार जताया है.
उल्लेखनीय है कि संस्था के आधार स्तंभ श्री डी.बी. चंद जी के नेतृत्व में चलने वाली सामाजिक संस्था चंद परिवार फाउंडेशन मुंबई में सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल उत्सवों के जरिए अनेक सामाजिक आयोजन करने वाली अग्रणी संस्था है. संस्था का यह 5वां वार्षिक आयोजन ठाणे में किया गया था.