नवीमुम्बई. नवीमुम्बई के रामलीला मैदान में शुक्रवार को कौथिग 2020 के रंगारंग उद्घाटन समारोह की पहली सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड से आए लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित कौथिग 2020 के भक्तिभाव को समेटे कौथिग मंच पर पहले दिन ज्यादातर सांस्कृतिक दलों ने मां भगवती नंदा और गंगा की स्तुतियों से संबंधित प्रस्तुतियों से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की.
पहले दिन भक्ति भाव के इस माहौल में लोकप्रिय गायक साहब सिंह रमोला भी मंच पर सबसे पहले अपनी प्रस्तुति कनि भली विराज देंदी नारायणी….नंदा तू नारायणी लेकर आये. फिर नंदा तू नारायणी…… के बाद मंच पर साहब सिंह रमोला ने जैसे ही पाकी गेन गेंहू जौ की सारी कमला….गीत शुरू किया, वैसे ही सैकड़ों की संख्या में प्रांगण में बैठे श्रोता दशर्क थिरक उठे.
साहब सिंह रमोला ने अपने गीतों से कौथिग में आए प्रवासियों की जमकर वाहवाही बटोरी. संगीतकार महेश के संगीत से सजी कौथिग 2020 की पहली गीत संगीत की संध्या में साहब सिंह रमोला ने अपने मधुर कंठ ऐसा समा बांधा कि मैदान पर सैकड़ों प्रवासी देर रात तक झूम उठे.