घनसाली. उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में जर्बदस्त बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड में हुई इस बर्फबारी से पहाड़ी भागों में जन जीवन ठप हो गया है. कई इलाकों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है.
पहाड़ी भागों में हुई इस बर्फबारी से मैदानी भागों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप है. घनसाली से नरेश श्रीवान ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा और बादल छाए हुए थे और शाम होते होते भारी बर्फबारी हो गई. श्रीवान ने बताया कि इस बार जिन इलाकों में कभी बर्फबारी होती भी नहीं थी, वहां भी भारी बर्फबारी हुई है.
टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग, और कुमाउं मंडल के पहाड़ी भागों में कल दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते पहाड़ी भागों ने एक बार फिर सफेद चादर औढ़ ली. घनसाली से कई लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने रुख बदल लिया था, लेकिन दोपहर बाद बिना बारिश के सीधे भारी बर्फबारी होने लगी और देखते ही देखते पहाड़ बर्फ के आगोश में समा गए.