अंथवाल गांव. हिंदाव की प्रचाधारी देवी मां जगदी के होम का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्र की सभी देव डोलियों के आगमन के साथ नारायण मंदिर में शुरू हो गया.
अंथवाल गांव में हो रहे यज्ञ की जानकारी मां जगदी के भक्तों को ग्राउंड रिपोर्ट से यज्ञ के प्रधानाचार्य श्री आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी Ukkhabar.com के जरिए देंगे.
आप भी पढ़ें प्रधानाचार्य श्री आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी की आज की यह रिपोर्ट-
टिहरी जनपद के नौज्युला हिंदाव पट्टी के अंतर्गत द्वादश वर्षीय 12 श्री लक्ष्मी नारायण और मणिद्वीप निवासिनी माँ जगद जननी जगदी देवी का यज्ञ होम का सोमवार को शुभारंभ हो गया. सोमवार दिनांक 10-2-2020 से दिव्य और भव्य यज्ञ 18 फरवरी तक चलेगा. हिंदाव की देवी मां जगदी का यज्ञ प्रत्येक बारह वर्षों के बाद होता है.
अंथवाल गांव के देवलसेरा स्थित नारायण मंदिर में हो रहे इस यज्ञ में प्रधानाचार्य पद पर आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री, व्याकरणाचार्य विराजमान हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर में हो रहे इस यज्ञ में नौजुला हिंदाव की तमाम सभी एकादश 11 देव डोलियों के साथ यज्ञ की आहुतियों का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी के सानिध्य में हुआ.
यज्ञ के पहले दिन 61 ब्राह्मणों ने अपनी-अपनी सहभागिता पूजा पाठ में निभाई है. प्रथम दिन यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर यज्ञ के प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी ने सैकड़ों देवी भक्तों को पहले दिन अपने प्रवचन के माध्यम से कहा कि यज्ञात भवति भूतानि पर्जन्य यज्ञ सम्भवः यज्ञात भवति पर्जन्य यज्ञ कर्म समुधभवः…..यानी कि यज्ञ करने से जो हमारे जीवन के लिए एक अन्न के रूप में प्रधान होता है, जिसे की अन्न प्रजापति देवता की संज्ञा दी जाती है उसकी उत्पत्ति होती है.
अन्न की उत्पत्ति बरसात से होती है और बरसात यज्ञ से होती है. सुन्दर भाव प्रकट करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि ये अवसर देवताओं को भी दुर्लभ हैं इस सुन्दर धराधाम पर यह विश्व शांति के लिए ये यज्ञ किया जा रहा है, जिसमें नौज्युला हिंदाव जगतम्बा समिति के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद थे. पहले दिन मां जगदी की सुन्दर कलश यात्रा के साथ में इस यज्ञ का शुभारंभ हआ.