घनसाली. हिंदाव के नारायण मंदिर अंथवाल गांव में चल रहे मां जगदी के महायज्ञ में शुक्रवार को टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण व जिला पंचायत सदस्य अखोड़ी श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी मां जगदी के महायज्ञ में शिरकत करेंगे.
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बनाये गए रैन वाटर शेड का लोकार्पण समारोह भी आयोजित किया गया है. जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी ने बताया कि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने मां जगदी के महायज्ञ में अब 13 तारीख की बजाय 14 तारीख शुक्रवार को शामिल होने का निर्णय किया है.
अंथवाल गांव में आएंगे समाज कल्याण विभाग के अधिकारी
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने कहा कि मां भगवती जगदी के महायज्ञ में जनहित के कार्यों का लाभ भी जनता को मिले, इसलिए 14 तारीख शुक्रवार को महायज्ञ स्थल अंथवाल गांव में वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है. माननीय अध्यक्षा ने कहा कि शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, मुख्य विकास अधिकारी (cdo), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (cmo) का आना भी तय हुआ है. इस शिविर में विकलांग पेंशन का कैम्प भी लगना है. विकलांग प्रमाण भी यज्ञस्थल अंथवाल गांव में जरूरत मंदों के बनाये जाएंगे.
शिविर का लाभ लेने की अपील
उन्होंने कहा कि चुनावी भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में मेरे इस क्षेत्र की वृद्ध महिलाओं और विधवा महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी थी और इसे देखते हुए महायज्ञ में वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन शिविर लगा कर महिलाओं और वृद्धों की समस्या हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. माननीय अध्यक्षा ने जरूरतमंद लोगों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है.
रैन वाटर शेड का होगा लोकार्पण
उल्लेखनीय है कि श्रीमती सोनादेवी सजवाण हिंदाव से जिला पंचायत में निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं और दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन से ही जुटी हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष ने यज्ञस्थल पर एक विशाल रैन शेड का निर्माण करवाया है, जिसका लोकार्पण भी शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के कर-कमलों से होगा.