अंथवाल गांव. हिंदाव की देवी मां जगदी के चल रहे होम में सभी हिंदाववासी जगदी की भक्ति में सराबोर हैं. जगदी समिति के अध्यक्ष श्री सत्ते सिंह राणा जी के नेतृत्व व श्री कुंवरसिंह नेगी जी के संचालन में यज्ञ का आज 5वां दिन है. प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर अंथवाल के प्रवचनों को सुनने लोग दूर दूर से देवलसेरा आ रहे हैं.
होम का कल गुरुवार को चौथा दिन था. चौथे दिन भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के जगदी भक्तों ने नारायण मंदिर देवलसेरा पहुंच कर जगदी के यज्ञ में भाग लिया. जगदी समिति के साथ ही हिंदाव के तमाम निवासी इस महायज्ञ को सफल बनाने जुटे हुए हैं. अंथवाल गांव में हो रहे चौथे दिन के यज्ञ की ग्राउंड रिपोर्ट यज्ञ के प्रधानाचार्य श्री आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री जी की कलम से-
महायज्ञ का चतुर्थ दिवस श्री लक्ष्मी नारायण, मां जगदी के महायज्ञ में समस्त नौज्युला हिंदाव के लागों को अंथवाल गांव देवलसेरा में आज भी यज्ञ के प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर अंथवाल शास्त्री ब्याकर्णचार्य के सानिध्य में यज्ञ में सुंदर प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
रोज की तरह विधिवत वेदमंत्रों के द्वारा यज्ञ के चतुर्थ दिन हवन में मंत्रोच्चार की गूंजती ध्वनिंयों के साथ यज्ञ कुंड में आहूतियां दी गई. यज्ञ में अंथवाल गांव के कई वेदमंत्रों के प्रकांड विद्वान भी मां जगदी की भक्ति में मौजूद हैं.
इस यज्ञ में अपनी विद्वता के द्वारा आचार्य श्री उमाशंकर को आदर्श और प्रेम के भाव से उनके यज्ञ कराने के लिए दिल से धन्यवाद भी दे रहे हैं.
इस यज्ञ में प्रधानाचार्य के रूप में सेवा करने के लिए उमाशंकर अंथवाल ने सर्वप्रथम आचार्य श्री इंद्रदत्त थपलियाल शास्त्री व्याकरणाचार्य को प्रणाम और बंधन किया.
आचार्य श्री ने अपने गुरुदेव का आभारः प्रकट किया. आचार्य शिवशरण प्रसाद थपलियाल, साहित्याचार्य भी एक अच्छे विद्वानों में हैं, जिन्होंने की होम के चतुर्थ दिवस अपनी मधुरवाणी से भगवती जगतम्बा के भक्तों को भाव विभोर किया.
यज्ञ सम्पन होने के पश्चात देवलसेरा में देवडोलियों और यहां आए लोग सुंदर लोक नृत्य करते हैं. देवी देवताओं के बाकियों का नृत्य लोगों को देव शक्ति का अहसास कराता है. यज्ञ के प्रधानाचार्य उमाशंकर अंथवाल जी ने चौथे दिन के यज्ञ की आहूति पूर्ण होने पर जगदी समिति व सभी मेले में आए भक्तों का अभिवादन किया.