अंथवाल गांव. हिंदाव की देवी मां जगदी के होम में 5वें दिन नारायण मंदिर देवलसेरा में क्षेत्र के देवी भक्तों का रैला उमड़ पड़ा. इस अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन के लिए भी दिन भर शिविर आयोजित किया गया. महायज्ञ के 5वें दिन नारायण मंदिर देवलसेरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण, ब्लाक प्रमुख श्रीमती बसुमति घनाता, जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण, श्री करणसिंह घनाता आदि जनप्रतिनिधियों ने मां जगदी के महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई.
क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का संकल्प : जिला पंचायत अध्यक्ष
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. हिंदाव-11 गांव हिंदाव से बड़ी संख्या में यहां आए क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए श्री रघुवीर सजवाण जी ने कहा कि क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं के निदान के लिए सभी ग्राम प्रधानों को सक्रियता से जुटना होगा, तब ही क्षेत्र की समस्याओं का निदान हो सकेगा.
श्री सजवाण ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष जी अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही हैं. श्री सजवाण जी ने खुशी जताई कि आज मां जगदी के इस स्थल पर दिव्यांग जनों, वृद्ध व विधवा महिलाओं की सेवा करने का अवसर माननीय जिला पंचायत जी के सौजन्य से मिला और लोग लाभान्वित हुए. श्री सजवाण जी ने यहां आए समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
शीघ्र मिलने लगेगी कई सालों रुकी हुई पेंशन
उल्लेखनीय है कि यहां आयोजित शिविर में 14 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र, 34 वृद्धावस्था पेंशन, जिनकी पूर्व में रुकी हुई थी और 20 विधवा पेंशन वाले जरूरतमंदों के कार्य हुए. इसके साथ ही 4 दिव्यांग पेंशन के कागज जमा किये गए. इस शिविर की यह खास बात रही कि जिनकी कई सालों रुकी हुई पेंशन थी, वह इसी महीने से लाभार्थियों को मिलने लगेगी. कई दिव्यांगों के हाथों जब उनके प्रमाण पत्र बने जो चेहरे पर मुस्कान बिखर आई.
शिविर को सफल बनाने क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजेश अंथवाल, श्री विक्रम नेगी चटोली, श्री गोविंद राणा, श्री त्रेपन सिंह, श्री मुर्खलिया कैंतुरा, श्री मंगल कैंतुरा, समस्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. क्षेत्र में नसामुक्ति समिति के अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह नेगी, प्रबंधक श्री देवी प्रसाद थपलियाल, सचिव श्री गुड्डू घनाता, माँ जगदी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री देवलाल, आदि की प्रमुख भूमिका में यह शिविर जनोपयोगी बना..
क्लिक करें और यह भी पढ़े………………